नासिक : नासिक कुंभ का पहला शाही स्नान आज शनिवार को सुबह पांच बजे से शुरू हो चुका है. शुभ मुहूर्त के शुभारंभ के साथ ही संतो ने गोदावरी नदी में डुबकी लगाई. वहीं अलग-अलग अखाड़ों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. आपकों बता दें कि दूसरा शाही स्नान 13 सितंबर को और तीसरा शाही स्नान 18 सितंबर को होगा.कोई अनहोनी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. लगभग 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं प्रशासन से मिल जानकारी के अनुसार लगभग 90 लाख से लेकर एक करोड़ लोगों के डुबकी लगाने की आशंका हैं.
संबंधित खबर
और खबरें