कांबली और उनकी पत्नी पर नौकरानी से मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

नयी दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ उनकी नौकरानी ने एफआईआर दर्ज करायी है. नौकरानी ने दोनों के खिलाफ चौकाने वाले आरोप लगाये हैं. उनकी नौकरानी सोनी नफायासिंह सरसाल ने मारपीट का केस दर्ज किया है.विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2015 10:50 AM
an image

नयी दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ उनकी नौकरानी ने एफआईआर दर्ज करायी है. नौकरानी ने दोनों के खिलाफ चौकाने वाले आरोप लगाये हैं. उनकी नौकरानी सोनी नफायासिंह सरसाल ने मारपीट का केस दर्ज किया है.विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार सोनी लगभग दो साल से कांबली के यहां काम कर रही है. नौकरानी ने बताया कि कई महीनों से उसे तनख्वाह नहीं दी गयी जब वह अपना वेतन मांगने गयी तो दोनों ने उसे मिलकर पीटा और कमरे में बंद कर दिया है.

सोनी कांबली हाउसमेड के तौर पर उनके घर में ही रहती थी सोनी को जब मौका मिला तो वह सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और सारी घटना सुनायी. कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले पर कांबली की तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

यह पहली बार नहीं है जब कांबली विवादों में हैं.इससे पहले भी कांबली के बर्ताव को लेकर कई खबरें आयी. हाल में ही कांबली एक ट्वीट के कारण विवादों में आये थे जिसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धु और पाकिस्तान के कमेंटेटर को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था. हालांकि सुबह होती है उन्होंने सफाई दी थी एक मित्र ने उनके फोन से यह ट्वीट कर दिया था और उसके लिए वह माफी चाहते हैं. कयास लगाये गये कि काबंली ने यह ट्वीट शराब के नशे में किये थे. कांबली और सचिन तेंदुलकर की दोस्ती को लेकर भी कई बार कांबली ने विवादित बयान दिए.

सचिन तेंदुलकर ने इस पर चुप्पी साधे रखी. एक टीवी शो में कांबली ने सचिन और उनकी जोड़ी को जय और बीरू की जोड़ी बताया था और कहा था कि वह फिल्म शोले के जय की तरह हमेशा बलिदान देते आये और इसका फायदा बीरू यानि सचिन को हुआ. इन विवादों से आगे बढ़ता हुआ कांबली का करियर फिल्मों से होता हुआ एक क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में स्थापित हुआ था. लेकिन पिछले कई महीनों से उन्हें इसमें भी असफलता मिल रही थी. कांबली बीच में अस्पताल में भरती थे. अब कांबली पर उनकी नौकरानी के द्वारा लगाये गये आरोप से कांबली के लिए नयी परेशानियां खड़ी हो गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version