इंफाल : मणिपुर में सोमवार को व्यापक आगजनी की गई. राज्य सरकार के एक मंत्री, एक सांसद और पांच विधायकों के मकानों को सोमवार शाम चूडाचंदपुर जिले में अज्ञात लोगों ने संभवत: विधानसभा में कुछ विधेयक पारित किए जाने को लेकर आग के हवाले कर दिया जिसके चलते शहर मेंकर्फ्यूलगाना पड गया. कुल सात मकानों को आग के हवाले किया गया. मणिपुर के मूल निवासियों के संरक्षण को लेकर तीन विधेयक विधानसभा में पारित किए जाने के कुछ घंटों बाद यह घटना हुई.इस घटना में अबतक छह लोग मारे जा चुके हैं. चार लोगों की मौत पहले ही हुई थी, जबकि दो की मौत मंगलवार को पुलिस फायरिंग में हो गयी.पुलिस ने पहले बताया था कि फायरिंग में दो और आगजनी में एक की मौत हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें