गीता की संरक्षण हासिल करने वाली याचिका पाकिस्तानी अदालत ने की खारिज
कराची: पाकिस्तान की एक अदालत ने आज एक भारतीय वकील और सामाजिक कार्यकर्ता की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पाकिस्तान में करीब एक दशक से फंसी मूक-बधिर भारतीय लड़की के संरक्षण की मांग की गयी थी. अदालत ने गीता के जबरन प्रत्यर्पण का आदेश जारी करने से मना कर दिया.... जिला और सत्र अदालत […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 10:45 PM
कराची: पाकिस्तान की एक अदालत ने आज एक भारतीय वकील और सामाजिक कार्यकर्ता की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पाकिस्तान में करीब एक दशक से फंसी मूक-बधिर भारतीय लड़की के संरक्षण की मांग की गयी थी. अदालत ने गीता के जबरन प्रत्यर्पण का आदेश जारी करने से मना कर दिया.