इस्लामाबाद/ नयी दिल्ली: 1965 की भारत-पाक जंग की 50वीं बरसी पर पाकिस्तान की तरफ से आयी तीखे बयानों का भारत ने करारा जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने अपने बयान में कई ऐसी बातें कही जिसकी भारत ने कड़ी आलोचना की. विदेश राज्य मंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह ने भी राहिल के बयान की निंदा करते हुए कहा वो पाक के आर्मी चीफ है उनको पाकिस्तान के अंदर रसगुल्ला खाना है उनको बोलने दो जो बोलते हैं. ‘कोई फालतू में चिल्ला रहा है तो चिल्लाने दें. जब भारत को जवाब देना होगा, तो यह पूरा तरफ सक्षम और तैयार है कई लोगों को फालतू बात करने की आदत होती है, उसको उतने तक ही सीमित रखना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें