नयी दिल्ली: भारत ने आज सऊदी अरब से कहा कि दो नेपाली महिलाओं के बलात्कार और उत्पीडन के आरोपी उसके राजनयिक को जांचकर्ताओं के सामने पेश किया जाए और आक्रोश पैदा करने वाले इस मामले की जांच में सहयोग किया जाए.सऊदी अरब के राजदूत सउद मोहम्मद अल्साती को विदेश मंत्रालय बुलाया गया और कहा गया कि आरोपी राजनयिक इस मामले की जांच कर रही गुडगांव पुलिस को बयान दें.
संबंधित खबर
और खबरें