फिर कश्मीर में लहराये गये आईएसआईएस के झंडे, गोमांस प्रतिबंध के निर्देश के खिलाफ प्रदर्शन

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के राज्य में 150 वर्ष पुराना कानून लागू करते हुए गोमांस प्रतिबंधित करने के आदेश के खिलाफ आज यहां प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झडप हुई. इस दौरान कुछ युवकों ने पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे भी लहराये.... शुक्रवार की नमाज के बाद श्रीनगर के नौहट्टा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 5:56 PM
an image

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के राज्य में 150 वर्ष पुराना कानून लागू करते हुए गोमांस प्रतिबंधित करने के आदेश के खिलाफ आज यहां प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झडप हुई. इस दौरान कुछ युवकों ने पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे भी लहराये.

शुक्रवार की नमाज के बाद श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र स्थित जामिया मस्जिद के पास नकाबपोश युवकों के एक समूह ने तिरंगे को आग लगा दी और कई विवादास्पद झंडे लहराये जिसमें आईएसआईएस, आतंकवादी संगठन अल जेहाद और पाकिस्तानी झंडे से मिलते जुलते बैनर शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने लश्करे तैयबा संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान मुजफ्फर के पोस्टर भी ले रखे थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया. पुलिस ने उन्हें तितर..बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोडे. इस दौरान किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारी ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक झडपें जारी थीं.

जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने 150 वर्ष पुराना कानून लागू करते हुए पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में कहीं भी गोमांस की बिक्री नहीं हो और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए. इस बीच उच्च न्यायालय के आदेश के विरोध स्वरुप दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कथित तौर पर गोवंश के कुछ पशुओं का वध किये जाने की जानकारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version