कर्नाटक में बेपटरी हुई दुरंतो एक्‍सप्रेस, 2 की मौत, 8 लोग घायल, जांच के आदेश

कलबुर्गी (कर्नाटक) : मुंबई जा रही एक ट्रेन के नौ डिब्बे कर्नाटक के कलबुर्गी के निकट पटरी से उतर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गये. कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि यह हादसा कलबुर्गी से लगभग 20 किलोमीटर दूर मार्तुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 8:02 AM
an image

कलबुर्गी (कर्नाटक) : मुंबई जा रही एक ट्रेन के नौ डिब्बे कर्नाटक के कलबुर्गी के निकट पटरी से उतर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गये. कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि यह हादसा कलबुर्गी से लगभग 20 किलोमीटर दूर मार्तुर गांव स्टेशन में हुआ. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य लोग घायल हो गये. उन्होंने कहा, ‘सिकंदराबाद से मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के मार्तुर स्टेशन पर पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गये.’ सिंह ने बताया कि देर रात सवा दो बजे के आसपास ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गये. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है और घायल लोगों को महाराष्ट्र के सोलापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जांच के आदेश, अनुग्रह राशि की घोषणा

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए के मित्तल ने बताया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (मध्य सर्किल) इस संबंध में जांच करेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि रेल के पटरी से उतरने का कारण क्या था. मित्तल ने बताया कि रेलवे ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये और अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा, ‘ह्य घटनास्थल पर बचाव एवं राहत अभियान जारी हैं और चिकित्सकीय दल घटनास्थल पर पहले ही पहुंच चुके हैं और मैं भी अभियानों की निगरानी करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं.’

सुरेश प्रभु ने जताया दु:ख

प्रभु ने दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं दुरंतो हादसे से काफी दु:खी हूं. जांच के आदेश दे दिये गये हैं. चिकित्सकीय राहत एवं अन्य मदद तत्काल भेज दी गयी है. रेल बोर्ड के अध्यक्ष से घटनास्थल पर रवाना होने को कहा गया है.’ उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और चिकित्सकीय दल उनका उपचार कर रहा है. घायलों और मृतकों के संतापग्रस्त परिवारों को अनुग्रह राशि दी जाएगी.

रेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर चालू किये हैं. गुलबर्ग का हेल्पलाइन नंबर 0847-2255066, 2255067, सिकंदराबाद का नंबर 040-27700968, सोलापुर का नंबर 0217-2313331, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का नंबर 022-22694040, लोकमान्य तिलक टर्मिनस का नंबर 022-25280005 और कल्याण का नंबर 0251-2311499 है. रेल प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि रेलगाडी ने अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी है और एक लाइन को फिर से चालू कर दिया गया हैं. रेल के पटरी से उतरने के कारण शुरुआत में दोनों लाइनें बाधित हो गयी थीं लेकिन अब एक लाइन को चालू कर दिया गया है. कोई भी यात्री रास्ते में फंसा हुआ नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version