नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने आज नरेंद्र मोदी सरकार के उस फैसले की आलोचना की जिसके तहत आधुनिक भारत के निर्माता श्रृंखला के तहत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव के नाम पर जारी डाक टिकटों को बंद करने का फैसला लिया गया है. आनंद शर्मा ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार की संकुचित मानसिकता का प्रकट करता है. उन्होंने कहा कि यह इतिहास का अपमान है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस रुख की हम निंदा करते हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि इन नेताओं ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें