नयी दिल्ली : राजधानी में 37 साल की एक महिला को एक निजी टैक्सी में उसके चालक एवं दो अन्य ने जबरदस्ती बिठा लिया और बाद में पीरागढी की एक बंद दुकान में उन्होंने अपने दो और साथियों के साथ उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस के अनुसार आरोप है कि इस महिला को पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके से अगवा किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला को आज तडके इन पांचों ने छोडा.
संबंधित खबर
और खबरें