नयी दिल्ली : सोशल साइट्स वाट्स एप पर सरकार की पाबंदी के बाद सफाई देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार सोशल मीडिया के खिलाफ नहीं है. ड्राफ्ट में जो भी बातें हैं वह सरकार की राय नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं ड्राफ्ट की कॉपी देखी है और इसे वापस लेने को कहा है. ड्राफ्ट की फिर से समीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करती है. गौरतलब है कि सरकार ने किसी भी मोबाइल उपकरण या कंप्यूटर से भेजे गये एसएमएस और ईमेल सहित कूट भाषा वाले सभी संदेशों को नयी इनक्रिप्शन नीति के तहत 90 दिनों तक अनिवार्य रूप से स्टोर करके रखने का प्रस्ताव किया है.
संबंधित खबर
और खबरें