भारत-पाक 2003 के संघर्षविराम समझौते के सिद्धांतों का पालन करने पर सहमत
नगरोटा (जम्मू कश्मीर) : सीमा के आरपार होने वाली गोलीबारी का निशाना बनने वाले नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा चिंता जाहिर करने की बात को रेखांकित करते हुए एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने आज कहा कि दोनों पक्ष वर्ष 2003 के संघर्षविराम समझौते के सिद्धांतों का अक्षरश: पालन करने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 4:20 PM
नगरोटा (जम्मू कश्मीर) : सीमा के आरपार होने वाली गोलीबारी का निशाना बनने वाले नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा चिंता जाहिर करने की बात को रेखांकित करते हुए एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने आज कहा कि दोनों पक्ष वर्ष 2003 के संघर्षविराम समझौते के सिद्धांतों का अक्षरश: पालन करने पर सहमत हुए हैं.
16वीं कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल आर आर निम्भोरकर ने आज यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं को बताया, ‘‘ जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर शांति और समरसता बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रणालियां स्थापित की जाएंगी. दोनों पक्ष बहुत सी बातों पर सहमत हुए और साथ ही इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर भी राजी हुए ताकि नियंत्रण रेखा शांत बनी रहे और हम (भारत और पाकिस्तान) 2003 के संघर्षविराम : समझौते : के सिद्धांतों का पालन करें.” वह कल पुंछ में संपन्न हुई ब्रिगेड कमांडर फ्लैग बैठक के नतीजों के बारे में संवाददाताओं द्वारा किए गए सवालों का जवाब दे रहे थे.