फेसबुक ने प्रोफाइल पिक्चर बदलने पर दी सफाई

नयी दिल्ली : फेसबुक के डिजिटल इंडिया परियोजना को समर्थन के तहत तिरंगे के रंग वाले प्रोफाइल पिक्चर टूल की वजह से कंपनी की इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि यह उसके विवादास्पद इंटरनेट.ओआरजी कार्यक्रम का प्रचार है. सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज ने आज इस मामले में अपनी सफाई देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 5:32 PM
feature

नयी दिल्ली : फेसबुक के डिजिटल इंडिया परियोजना को समर्थन के तहत तिरंगे के रंग वाले प्रोफाइल पिक्चर टूल की वजह से कंपनी की इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि यह उसके विवादास्पद इंटरनेट.ओआरजी कार्यक्रम का प्रचार है. सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज ने आज इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि दोनों में कोई तालमेल नहीं है और वह किसी तरह के असमंजस को दूर करने के लिए गलत कोड को बदलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात से पहले फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों वाला प्रोफाइल फोटो डालकर मोदी के डिजिटल इंडिया पहल का समर्थन किया था . फेसबुक ने ऐसा टूल भी पेश किया जिसके जरिये प्रयोगकर्ता अपने प्रोफाइल फोटो में बदलाव कर सकेंगे.

हालांकि, इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड गया. इंटरनेट कार्यकर्ता का दावा था कि कोई भी इस टूल का इस्तेमाल कर यदि अपनी प्रोफाइल फोटोमेंबदलाव करता है, तो वह फेसबुक के इंटरनेट.ओआरजी कार्यक्रम का समर्थन करेगा. इस गलती के लिए इंजीनियर को जिम्मेदार ठहराते हुए फेसबुक ने कहा कि यह उत्पाद किसी भी तरीके से इंटरनेट.ओआरजी से जुडा हुआ नहीं है. भाषा अजय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version