आंध्र प्रदेश में दी बच्चे की बलि, आरोपी की पिटाई

ओंगोल (आन्ध्र प्रदेश) : यहां आज प्रकाशम जिले में जादू टोने से संबंधित मानव बलि का एक संदिग्ध मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने पांच वर्षीय एक बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी. कन्दुकुर सर्किल इंस्पेक्टर एम लक्ष्मण ने बताया कि घटना आज दोपहर को वोलेटीवरीपलेम मंडल के पोकुर गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 8:33 AM
an image

ओंगोल (आन्ध्र प्रदेश) : यहां आज प्रकाशम जिले में जादू टोने से संबंधित मानव बलि का एक संदिग्ध मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने पांच वर्षीय एक बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी. कन्दुकुर सर्किल इंस्पेक्टर एम लक्ष्मण ने बताया कि घटना आज दोपहर को वोलेटीवरीपलेम मंडल के पोकुर गांव में घटी जहां हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी तिरमला राव को पीटा और उसे आग लगा दी.

स्थानीय लोगों के हवाले से पुलिस ने बताया कि उसी गांव के निवासी राव ने जादू टोने से संबंधी अंधविश्वास के तहत लडके की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि करीब 35 के आसपास की उम्र के आरोपी ने आंगनवाडी (बच्चे की देखभाल करने वाला केंद्र) से बच्चे को उठाकर अपने घर ले गया, जहां उसने पूजा की.

उसके बाद उसने बच्चे का सिर काट दिया, एक बर्तन में रक्त को इकट्ठा किया और अपने पूरे घर में इसका छिडकाव किया. पुलिस ने गांव में पहुंचकर राव को बचाया और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. लक्ष्मण ने कहा कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version