मेरठ (उत्तर प्रदेश) : खरखौदा क्षेत्र में डेढ साल की मासूम बच्ची की कथित रूप से पानी के टब में गिरे बिस्किट को निकालने के चक्कर में डूबने से मौत हो गइ. घटना के समय बच्ची अपने तीन साल के भाई के साथ खेल रही थी. पुलिस के अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी निवासी रिजवान शुक्रवार सुबह मजदूरी करने बाहर गया हुआ था. घर पर पत्नी यासमीन, तीन साल का बेटा और डेढ साल की बेटी रीजा थी. रिजवान के जाने के बाद उसकी पत्नी किसी काम से पडोस में चली गई. जाने से पहले वह अपने बेटे और बेटी को बिस्किट दे गयी ताकि वह रोए ना.
संबंधित खबर
और खबरें