गृह मंत्रालय का राज्‍यों को परामर्श, दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें

सांप्रदायिक विरोधी प्रकोष्ठ के लिए धन आवंटित करने पर गृह मंत्रालय का विचार... नयी दिल्ली : देश के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक घटनाओं में इजाफे के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने आज सभी राज्यों को परामर्श जारी कर धार्मिक भावनाएं भडकाकर धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को कमजोर करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 7:54 AM
an image

सांप्रदायिक विरोधी प्रकोष्ठ के लिए धन आवंटित करने पर गृह मंत्रालय का विचार

नयी दिल्ली : देश के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक घटनाओं में इजाफे के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने आज सभी राज्यों को परामर्श जारी कर धार्मिक भावनाएं भडकाकर धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को कमजोर करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने को कहा है. मंत्रालय इस तरह के मामलों को देखने वाले अपने एक अहम विभाग के लिए कोष बनाने के विकल्प पर भी विचार कर रहा है. गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘कानून व्यवस्था मूल रुप से राज्य का विषय है लेकिन गृह मंत्रालय दादरी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना समेत देशभर में सांप्रदायिक तनाव से जुड़ी अनेक घटनाओं को लेकर चिंतित है.’

वक्तव्य के मुताबिक इसी क्रम में गृह मंत्रालय ने आज राज्य सरकारों को परामर्श जारी किया. दादरी की घटना पर गृह मंत्रालय ने एक अक्तूबर को उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी थी और राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा था कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. हालांकि राज्य सरकार ने अभी गृह मंत्रालय को जवाब नहीं दिया है जिस वजह से आज मंत्रालय ने रिपोर्ट भेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को रिमाइंडर भेजा.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘2015-16 के बजट में गृह मंत्रालय के मानवाधिकार विभाग को कोई धन आवंटित नहीं किया गया. हम अब इसे धन उपलब्ध कराने के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.’ ‘मानवाधिकार विभाग’ मानवाधिकार कानून के संरक्षण से जुडे मामलों और राष्ट्रीय अखंडता तथा सांप्रदायिक सौहार्द एवं अयोध्या से संबंधित विषयों को देखता है. देश में जून 2015 तक 330 सांप्रदायिक घटनाएं घटीं जिनमें 51 लोगों की जान चली गयी.

गृह मंत्रालय सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए विभिन्न समुदायों के बीच संवाद बढाने के लिहाज से एक मंच स्थापित करने पर भी विचार कर रहा है. अधिकारी ने कहा, ‘समुदायों के बीच कोई संवाद नहीं होने से सांप्रदायिक तनाव होता है. अगर हम ऐसा मंच प्रदान कर सकें जहां समुदायों के नेता बात कर सकें और अपने मतभेदों को सुलझा सकें तो कई घटनाओं को होने से रोका जा सकता है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version