आतंकवादियों को ‘स्वतंत्रता सैनिक’ का दर्जा दे रहा है पाक, भारत चुका रहा है भारी कीमत
मुंबई : शिवसेना ने कश्मीर में चार जवानों के शहीद होने के बाद पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए आज कहा कि उसने आतंकवादियों को ‘स्वतंत्रता सैनिकों’ का दर्जा दिया है, जिसकी भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. पार्टी ने अफसोस प्रकट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में म्यांमा की तरह हमले करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में कहा गया है, ‘यह कहने के बजाए कि पाकिस्तान आतंकवादियों को प्रायोजित कर रहा है, यह कहना बेहतर होगा कि पाकिस्तान ने इन आतंकवादियों को ‘स्वतंत्रता सैनिकों’ का दर्जा दिया है.’ उसने कहा, ‘हमारे बलों ने जिस तरह म्यांमा में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी ऐसा करने में सक्षम हैं.’
पार्टी ने कहा, ‘भारतीय वायु सेना प्रमुख (एयर चीफ मार्शल अरुप राहा) का कहना है कि (पीओके में आतंकी शिविरों पर हमला करने का) निर्णय राजनीतिक नेतृत्व को लेना होगा. इससे यह समझ आता है कि हिम्मत और क्षमताओं की कमी नहीं है बल्कि ऐसा करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है या यह है ही नहीं.’ पार्टी ने कहा, ‘शहीद जवानों के ताबूत पर पुष्पचक्र अर्पित करने में कौन सी बहादुरी है? एक बार पाकिस्तान में घुसो और आतंकवादियों को जड से ही खत्म कर दो.’ उसने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा, ‘जिन्हें हम मारते हैं, वे उन्हें शहीद की उपाधि देते हैं और उनकी याद में स्मारक बनाये जाते हैं.’
उसने कहा, ‘हम पाकिस्तानी जवानों के खिलाफ नहीं बल्कि उन आतंकवादियों के खिलाफ जंग लड रहे हैं जिन्हें पडोसी देश ने प्रशिक्षण दिया है. दु:ख की बात है कि ये आतंकवादी हम पर भारी पड रहे हैं.’ शिवसेना ने अफसोस जताया कि आतंकवादियों के खिलाफ लडाई में देश को भारी कीमत चुकानी पड रही है. पार्टी ने कहा, ‘हालांकि यह सच है कि भारतीय जवानों में जबरर्दस्त क्षमताएं हैं, लेकिन हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि उनके खिलाफ लडाई में हम भारी कीमत चुका रहे हैं.’
उसने कहा कि यदि भारत आतंकवाद को उसकी जड से खत्म करने में सक्षम नहीं है तो भारतीय सेना के सामर्थ्य की बार-बार बात करने की क्या आवश्यकता है? शिवसेना ने कहा कि गुरदासपुर, उधमपुर और अब कुपवाडा में हुए हालिया हमलों को देखकर लगता है कि हम पाकिस्तान को सबक सिखाने में सक्षम नहीं हैं. इसके विपरीत हमें सबक सीखने की आवश्यकता है. हंदवाडा के हफरुदा जंगलों में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद एक अभियान शुरू किया गया. इस दौरान आतंकवादियों के साथ कल हुई भीषण मुठभेड में चार जवान शहीद हो गए. लोलाब इलाके में एक अभियान के दौरान हुई एक और मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी