नयी दिल्ली: अपनी हरित पहल को एक कदम आगे बढाते हुए रेलवे ने देशभर में रेल की पटरियों के किनारे हरित क्षेत्र बनाने का फैसला किया है जो मुसाफिरों को सुखद यात्रा का अनुभव करायेगा.इसे जल्द शुरु करने की उम्मीद है. यह पहल ऐसे समय आयी हैं जब सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने पर्यावरण अनुकूल कई योजनाओं का प्रस्ताव किया है जिसमें बायो डिग्रेडेबल टायॅलैट, सौर उर्जा का दोहन और रेल इंजनों को सीएनजी से चलाना शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें