उपराज्यपाल ”जंग” से मिलने पहुंचे केजरीवाल

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में बढ रहे अपराध के मामले में आज मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल सूबे में लचर कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल को अवगत करायेंगे. आपको बता दें कि देश की राजधानी में दो मासूम बच्चियों के साथ गैंगरेप के बाद लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 10:00 AM
an image

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में बढ रहे अपराध के मामले में आज मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल सूबे में लचर कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल को अवगत करायेंगे. आपको बता दें कि देश की राजधानी में दो मासूम बच्चियों के साथ गैंगरेप के बाद लोगों में रोष का माहौल है.

शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन किए जाने के संबंध में बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. केजरीवाल ने दो छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाओं के बाद ट्वीट करके पीएम और उपराज्यपाल पर निशाना साधा. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि नाबालिग बच्चियों के साथ बार- बार हो रही दुष्‍कर्म की घटनायें शर्मनाक और चिंताजनक है.

केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह असफल प्रति‍त हो रही है. प्रधानमंत्री और उप राज्यपाल भी मामले को लेकर खामोश हैं पता नहीं वे क्या कर रहे हैं. श्री मोदी या तो स्वयं कार्रवाई करें अथवा दिल्ली पुलिस का नियंत्रण राजधानी में चुनी हुई सरकार के हाथों में दे. उन्होंने कहा ‘‘ या तो खुद करो या दूसरों को करने दो.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version