नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज ललित मोदी विवाद को लेकर भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राजग सरकार इस घोटाले को दफनाने का जी जान से प्रयास कर रही है. भाजपा द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को उठाये जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने आज ललित मोदी मामले में 2013 में लिखे गये दो पत्र जारी किए. इनमें एक पत्र तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और ब्रिटेन के तत्कालीन राजकोषीय चांसलर का है जिसमें कहा गया है कि पूर्व आईपीएल प्रमुख जैसे भगोडे के खिलाफ मामला चलाने के लिए उसके निर्वासन पर उचित द्रुत कार्रवाई ही एक रास्ता है.
संबंधित खबर
और खबरें