दलित लडके की मौत : दो पुलिस अधिकारी हिरासत में

सोनीपत-चंडीगढ (हरियाणा) : सोनीपत में 15 वर्षीय दलित युवक की हत्या के मामले में आज दो पुलिस अधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया गया. हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया कि युवक ने आत्महत्या की थी और उसकी पुलिस हिरासत में मौत नही हुई है जैसा कि उसके परिवार वाले आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:40 AM
an image

सोनीपत-चंडीगढ (हरियाणा) : सोनीपत में 15 वर्षीय दलित युवक की हत्या के मामले में आज दो पुलिस अधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया गया. हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया कि युवक ने आत्महत्या की थी और उसकी पुलिस हिरासत में मौत नही हुई है जैसा कि उसके परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं. सोनीपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि दोनों सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भी दोनों पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है.

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ईश्वर सिंह ने मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की थी जिसके बाद मामले दर्ज किये गये. आयोग ने पुलिस उपायुक्त राजीव रत्न और पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग को भी अपने दिल्ली कार्यालय में 26 अक्तूबर को स्थिति रिपोर्ट के साथ तलब किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version