गुड़गांव पहुंचा ”शिवसैनिकों” का बवाल

गुडगांव : गुडगांव में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए शिवसेना के कथित कार्यकर्ताओं ने कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के एक नाटक को शनिवार को बाधित किया. कुछ दिन पहले उन्होंने मुंबई में गजल गायक गुलाम अली के संगीत कार्यक्रम को रद्द करने पर मजबूर कर दिया था.... शिवसेना के कार्यकर्ता होने का दावा करते हुए करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:33 AM
an image

गुडगांव : गुडगांव में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए शिवसेना के कथित कार्यकर्ताओं ने कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के एक नाटक को शनिवार को बाधित किया. कुछ दिन पहले उन्होंने मुंबई में गजल गायक गुलाम अली के संगीत कार्यक्रम को रद्द करने पर मजबूर कर दिया था.

शिवसेना के कार्यकर्ता होने का दावा करते हुए करीब पांच-छह युवक गुडगांव के एक थियेटर के मंच के उपर चढ गये, जहां सात पाकिस्तानी अभिनेताओं का एक समूह ‘‘बांझ’ नाम के एक नाटक का मंचन कर रहा था. गुडगांव नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी सतबीर रोहिल्ला ने बताया, ‘‘उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाये और करीब पांच-दस मिनट तक शो को बाधित किया.’

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से शिवसेना पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध कर रही है. गुलाम अली का कार्यक्रम हो या पाकिस्तानी विदेश मंत्री की किताब का विमोचन हर जहगह हंगामा करके शिवसेना ने जता दिया है कि वह ऐसा कुछ नहीं होने देगी जिससे भारत के शहीदों को अपमान हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version