जम्मू: जम्मू कश्मीर में 1947 में पाकिस्तानी हमलावरों से लडने में पैदल सेना के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करने के लिए सेना ने आज पारंपरिक तरीके से 68 वां इन्फैंटरी दिवस मनाया और इस दौरान पूरे उत्तरी कमान में उत्साह का माहौल रहा. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया कि उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ :जीओसी-इन-सी: ने देश के सम्मान और सुरक्षा की खातिर सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन्फैंटरी के सभी सदस्यांें की याद और सम्मान में उधमपुर के ‘ध्रव शहीद स्मारक’ पर पुष्पांजलि अर्पित की.
संबंधित खबर
और खबरें