जुकरबर्ग ने सांसद के साथ नेट निरपेक्षता के मुद्दे पर चर्चा की

नयी दिल्ली: सोशल साइट फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने आज कुछ सांसदों और उद्योगपतियों के साथ दोपहर के भोजन पर विवादास्पद नेट निरपेक्षता और शून्य-रेटिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग :डीआईपीपी: के सचिव अमिताभ कांत, सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:08 PM
an image

नयी दिल्ली: सोशल साइट फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने आज कुछ सांसदों और उद्योगपतियों के साथ दोपहर के भोजन पर विवादास्पद नेट निरपेक्षता और शून्य-रेटिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग :डीआईपीपी: के सचिव अमिताभ कांत, सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन अनुराग ठाकुर, दूरसंचार विभाग के सचिव राकेश गर्ग, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, सांसद राजीव चंद्रशेखर और उद्योग संगठन फिक्की के महासचिव ए. दीदार सिंह शामिल थे. सिहं ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुये कहा, ‘‘जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें प्रौद्योगिकी की भूमिका, इंटरनेट तक पहुंच बढाने के लिये नियमन और नीति शामिल हैं….इसके अलावा नेट निरपेक्षपता और शून्य रेटिंग से जुडे अहम मुद्दे और चिंताओं के साथ साथ इंटरनेट डॉट ओआरजी और फ्री बेसिक्स पर भी चर्चा हुई.”

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version