नयी दिल्ली : देश में लगातार चल रहे बैन विवाद के बीच एक शख्स ने "संता -बंता " के चुटकुले पर रोक लगाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता हरविंदर चौधरी ने कहा कि इन चुटकुलों की वजह से सिख समुदाय की छवि खराब होती है.हरविंदर चौधरी ने आरोप लगाया कि इन चुटकुलों में अकसर सिख समुदाय के लोगों को कम बुद्धिमान वाला और बेवकूफ व्यक्ति की छवि दी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें