शिवसेना को घोषित किया जाये आतंकी संगठन :पाकिस्तान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज शिवसेना पर आतंकवादी गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इनका संज्ञान लेने को कहा. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के एक पुस्तक विमोचन को लेकर मुंबई में ओआरएफ के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही फेंक दी थी.... विदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:15 AM
feature

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज शिवसेना पर आतंकवादी गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इनका संज्ञान लेने को कहा. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के एक पुस्तक विमोचन को लेकर मुंबई में ओआरएफ के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही फेंक दी थी.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने बताया, ‘‘मैं आपसे सहमत हूं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस संगठन की आतंकवादी गतिविधियों का संज्ञान लेना चाहिए. इसके कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को लेकर हम बार-बार अपनी चिंताओं को व्यक्त कर चुके हैं.’ शिवसेना को वैश्विक स्तर पर आतंकवादी संगठन घोषित कराने की किसी तरह की कोशिश के बारे में पूछे गये एक सवाल के जबाव में अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान खलीलुल्लाह ने यह बात कही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version