पवन हंस का मलबा मिला, पायलटों की खोज जारी

मुंबई : मुंबई तट के निकट अरब सागर में एक पवन हंस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद भी नौसेना और तटरक्षक बल को खराब दृश्यता के कारण तलाश और बचाव अभियान में बाधा उत्पन्न होने की वजह से दो लापता चालकों का पता लगाने में कोई खास सफलता नहीं मिली है लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 12:23 PM
an image

मुंबई : मुंबई तट के निकट अरब सागर में एक पवन हंस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद भी नौसेना और तटरक्षक बल को खराब दृश्यता के कारण तलाश और बचाव अभियान में बाधा उत्पन्न होने की वजह से दो लापता चालकों का पता लगाने में कोई खास सफलता नहीं मिली है लेकिन उन्हें कुछ मलबा मिला है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने आज कहा, ‘‘ हमें दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार दो चालकों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन हमें हेलीकॉप्टर का दरवाजा और कुछ मलबा मिला है.” प्रवक्ता ने बताया कि सुबह धुंध छाए रहने की वजह से खराब दृश्यता के कारण तलाश एवं बचाव अभियान बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है. रात में कार्य करने में सक्षम सीकिंग 42 सी हेलीकॉप्टर को दुर्घटना के बाद सेवा में लगाया गया था लेकिन वह बिना किसी परिणाम के आज सुबह लौट आया.

पायलटों की पहचान कैप्टन ई सैमुएल और टी के गुहा के तौर पर हुई है. वर्ष 2001 में बना 14 सीटों वाला वीटीपीडब्ल्यूएफ डाउफिन हेलीकॉप्टर कल शाम सात बज कर 12 मिनट पर ओएनजीसी के एक प्रतिष्ठान से रवाना हुआ और आठ मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया. दुर्घटना रात को हेलीकाप्टर को लैंड करने के अभ्यास के दौरान हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version