फेसबुक पर आए उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए बडी संख्या में लोगों तक पहुंच बनाने के लिए अब फेसबुक पर आ गए हैं. कुछ दिनों पहले फेसबुक पेज शुरु करने वाले उमर ने लिखा, ‘‘मैं अपना संदेश पहुंचाने के लिए केवल ट्विटर पर निर्भर रहा हूं. लेकिन मुझे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 2:08 PM
feature

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए बडी संख्या में लोगों तक पहुंच बनाने के लिए अब फेसबुक पर आ गए हैं. कुछ दिनों पहले फेसबुक पेज शुरु करने वाले उमर ने लिखा, ‘‘मैं अपना संदेश पहुंचाने के लिए केवल ट्विटर पर निर्भर रहा हूं. लेकिन मुझे अहसास हुआ कि ट्विटर इस्तेमाल नहीं करने वाला बडा हिस्सा नजरअंदाज हो रहा है.”

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वे फेसबुक पर लंबे संदेश पोस्ट करेंगे क्योंकि पिछले पांच साल से वह जिस माध्यम ट्विटर को वरीयता दे रहे थे वहां पर प्रत्येक संदेश के लिए 140 अक्षर की सीमा है. नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कई फर्जी खातों के मद्देनजर फेसबुक ने उनके नये पेज की सत्यता की पुष्टि की है.

उमर ने कहा, ‘‘आपमें से कुछ ने ध्यान दिया होगा कि मेरे नाम के बगल में सही का निशान है. यह साबित करता है कि फेसबुक की ओर से सत्यापित यह एक असली अकाउंट है.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आपमें से कुछ को इस पेज के बारे में भ्रम रहा होगा और मुझे खुशी है कि यह दूर हो गया होगा.”

उन्होंने कहा, ‘‘मैं फेसबुक पर मौजूद लोगों का अभारी हूं जिन्हें इस हल्के निशान से मेरे पेज की सत्यता का तुरंत पता चल गया। आप सब का शुक्रिया, जिन्होंने तुरंत साइनअप किया और मेरे पेज को फॉलो करने लगे.” उमर ने कहा कि अब वह फेसबुक पर और लिखा करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version