बेंगलुरु : चलती बस में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातारकियेजारहेदावाेंके बावजूदउनकेविरुद्धअपराध की संख्यामें कमी नहींहो रही हैं. ताजा मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरुसे है.जहां चलती बस में एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. वारदात के बाद ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है.... इस मामले पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 4:16 PM
an image

बेंगलुरु : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातारकियेजारहेदावाेंके बावजूदउनकेविरुद्धअपराध की संख्यामें कमी नहींहो रही हैं. ताजा मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरुसे है.जहां चलती बस में एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. वारदात के बाद ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बेंगलुरु के आईजीपी अरुण चक्रवर्ती ने बताया कि घटना से जुड़े दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. जानकारीके मुताबिक बेंगलुरू से 40 किलोमीटर दूर एक चलती बस में युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिकदुष्कर्म किया गया है. राज्य के होसकोट क्षेत्र के पास हुई इस घटना के बाद बस के ड्राईवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 18 वर्षीयपीड़िता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. पुलिस सूत्रोंकेमुताबिक 26 साल के ड्राइवर रवि ने बस को क्लीनर (मंजुनाथ) के हवाले करने के बादपीड़िता के साथदुष्कर्म किया.

इस मामले पर कर्नाटक के नये गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि राज्य में किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2012 में दिल्ली की एक चलती बस में एक युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना ने दुनिया भर में भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे. इस घटना के कुछ दिनों बाद पीड़ित युवती की मौत हो गयी थी, जिसके बाद देश भर में गुस्सा और विरोध जताया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version