प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन के पासपोर्ट की अर्जी को अस्वीकार कर दिया गया है. जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी के अनुसार जशोदाबेन ने पिछले महीने पासपोर्ट की अर्ज़ी दी थी. लेकिन अधिकारी ने उसे यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि उन्हें शादी का प्रमाणपत्र जमा करना होगा.’ बीबीसी में छपी खबर के अनुसार अहमदाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जेड ए खान ने बताया कि पास्पोर्ट की अर्ज़ी दस्तावेज़ पूरी न होने की वजह से अस्वीकार की गयी है. अशोक मोदी का कहना था कि उन्होंने अधिकारी को बताया कि जशोदाबेन ने 1968 में नरेंद्र भाई मोदी से शादी की थी. उन दिनों में प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं होता था.
संबंधित खबर
और खबरें