नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि आरके सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा ने हमें धोखा दिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. राव ने कहा कि हम इस जीत के लिए नीतीश कुमार को बधाई देते हैं और अपनी हार स्वीकार करते हैं. आरके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो कुछ हमें दिखा वो मैंने बताया था अब पार्टी जो निर्णय करे, मुझे वह स्वीकार होगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव का प्रभाव दूसरे राज्यों पर नहीं पड़ेगा. वहीं भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया है कि हमेशा के लिए बाहरी और बिहारी का मुद्दा खत्म हो गया. साथ ही बिहारी बाबू की अनुपस्थिति का असर भी दिखा है.
संबंधित खबर
और खबरें