श्रीनगर : सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पिछले सप्ताह हुई एक युवक की मौत को लेकर अलगावादियों की ओर से जैनकोट तक विरोध मार्च निकालने के आह्वान को विफल करने के लिए आज शहर के सात पुलिस थाना इलाकों में प्रतिबंध लगा दिये गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियाती कार्रवाई करते हुए परीमपोरा, मैसुमा, नौहट्टा, रैनवारी, महाराजगंज, सफकदल और खयनार पुलिस थाना इलाके में प्रतिबंध लगाये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें