राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने फ्रांस हमले की निंदा की
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों की आज निंदा करते हुए दु:ख प्रकट किया. इन हमलों में कम से कम 120 लोग मारे गये हैं. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘मैं पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों की कडी निंदा करता हूं. भारत फ्रांस के साथ दृढता […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 10:02 AM
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों की आज निंदा करते हुए दु:ख प्रकट किया. इन हमलों में कम से कम 120 लोग मारे गये हैं. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘मैं पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों की कडी निंदा करता हूं. भारत फ्रांस के साथ दृढता से खडा है. मेरी संवेदनाएं फ्रांस के लोगों के साथ हैं.’ पेरिस में हमलावरों ने कम से कम छह आतंकवादी हमले किये. इनमें से एक हमले के तहत हमलावरों ने पेरिस के एक लोकप्रिय कॉन्सर्ट हॉल में कल लोगों को बंधक बनाया और उन पर हमला कर दिया. इस दौरान 120 लोगों को मारे जाने की सूचना है.
Strongly condemn terrorist attacks in Paris, India stands firmly by France, my heart goes out to its people #PresidentMukherjee
इन हमलों के कारण शहर में हुई हिंसा दूसरे विश्वयुद्ध के बाद यहां हुई अब तक की सबसे घातक हिंसा है. स्टाडे डी फ्रांस नेशनल स्टेडियम के निकट कम से कम दो विस्फोट सुनाई दिये. इस स्टेडियम में फ्रांस और जर्मनी के बीच फुटबाल का दोस्ताना मैच खेला जा रहा था जिसे देखने राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी वहां मौजूद थे. हमलों के बाद ओलांद ने आपात स्थिति की घोषणा कर दी. उन्होंने घोषणा की कि वह देश की सीमाओं को बंद कर रहे हैं. विस्फोट होने के बाद ओलांद को स्टेडियम से बाहर निकाला गया.
उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि देश दृढता के साथ एकजुट होकर खड़ा रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि ‘पेरिस से मिला समाचार पीड़ादायी और भयावह है.’ मोदी ने हमलों के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘पेरिस से मिला समाचार पीड़ादायी और भयावह है. मैं मृतकों के परिजन के लिए प्रार्थना करता हूं. हम इस दुखद समय में फ्रांस के लोगों के साथ हैं.’
News from Paris is anguishing & dreadful. Prayers with families of the deceased. We are united with people of France in this tragic hour.