चेन्नई : तमिलनाडु में रविवार से ही भारी बारिश जारी है. बंगाल की खाडी पर कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है और बारिश से जुडी घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या बढ कर 59 हो गयी है. मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया था जिसके नीचे आने के कारण लोग राहत महसूस कर रहे थे. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने सुबह आठ बज कर 30 मिनट से अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने आज एक बयान में बताया है कि श्रीलंका से सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाडी के उपर वाले इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और ‘इसके तमिलनाडु तट की ओर पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढने और अगले 24 घंटों के दौरान दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.’
संबंधित खबर
और खबरें