नयी दिल्ली : रिक्टर पैमाने पर छह की तीव्रता वाला भूकंप का शक्तिशाली झटका रविवार देर रात उत्तर भारत के कई हिस्सों को हिला गया. इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता छह मापी गयी. टीवी रिपोर्ट के अनुसार रात 12:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र 86 किलोमीटर की गहराई में था और यह अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के सीमावर्ती इलाके के पास कहीं पडता है. भूकंप का झटका जम्मू कश्मीर, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी में महसूस किया गया. संपत्ति या किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें