आईएसआईएस में 23 भारतीय शामिल, 6 मारे गये

नयी दिल्‍ली : भारत के खुफिया विभाग की रिपोर्ट है कि लगभग 23 भारतीय युवक आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गये हैं. रिपोर्ट के अनुसार शामिल भारतीय में छह की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मारे गये 3 युवक कर्नाटक,एक उत्तर प्रदेश और एक महाराष्‍ट्र के रहने वाले थे.... कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:24 PM
feature

नयी दिल्‍ली : भारत के खुफिया विभाग की रिपोर्ट है कि लगभग 23 भारतीय युवक आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गये हैं. रिपोर्ट के अनुसार शामिल भारतीय में छह की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मारे गये 3 युवक कर्नाटक,एक उत्तर प्रदेश और एक महाराष्‍ट्र के रहने वाले थे.

कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि देश के लगभग 150 युवक आईएसआईएस के संपर्क में हैं, जिनपर नजर रखी जा रही है. इधर खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत समेत दक्षिण एशियाई मुस्लिमों को इराक और सीरिया के संघर्ष क्षेत्र में लड़ने के लायक नहीं समझता है और अरब के लड़ाकों की तुलना में कमजोर मानता है. हालांकि प्राय: उनको बहला-फुसलाकर आत्मघाती हमले के लिए उकसाया जाता है.

विदेशी एजेंसियों द्वारा तैयार की गयी और भारतीय एजेंसियों के साथ साझा की गयी एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ नाइजीरिया और सूडान के लड़ाकों को अरब के लड़ाकों की तुलना में कमजोर समझा जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version