नयी दिल्ली : सोमवार को आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान के बाद फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि एक हिंदू बहुल देश में तीन मुस्लिम स्टार शाहरूख आमिर और सलमान सुरपस्टार हैं. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि देश में असहिष्णुता है. रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विट में आगे लिखा कि जिस देश में हिंदू प्रभावपूर्ण स्थिति में हैं वहां तीन मुसलमानों का स्टार होना खुद साबित करता है कि यह देश असहिष्णु नहीं है. एक और ट्विट में रामगोपाल ने लिखा कि कुछ असहिष्णुता की छिटपुट घटनाओं को लेकर बेवहज का विवाद खड़ा किया जा रहा है, जबकि तीन मुसलमान अभिनेताओं का स्टारडम यह साबित करता है कि यह देश असहिष्णु नहीं है और यहां के बहुसंख्यक लोग सहिष्णु हैं.
संबंधित खबर
और खबरें