देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं, भारतीय होने पर गर्व : आमिर खान

मुंबई : असहिष्णुता पर अपने बयान को लेकर आलोचनाओं की जद में आए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान नेबुधवार को कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और स्पष्ट किया कि न तो उनकी न ही उनकी पत्नी किरण राव की देश छोड़ने की कोई मंशा है. 50 वर्षीय आमिर ने बयान जारी कर कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 4:35 PM
feature

मुंबई : असहिष्णुता पर अपने बयान को लेकर आलोचनाओं की जद में आए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान नेबुधवार को कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और स्पष्ट किया कि न तो उनकी न ही उनकी पत्नी किरण राव की देश छोड़ने की कोई मंशा है. 50 वर्षीय आमिर ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है. मालूम हो कि हाल में असहिष्णुता की बढ़ती घटनाओं पर चिंता और निराशा जाहिर करने के लिए अभिनेता की भाजपा और फिल्म जगत के एक धड़े ने कड़ी आलोचना की थी.

उन्होंने कहा, पहले मैं बताना चाहता हूं कि न तो मैं और न ही मेरी पत्नी किरण का देश छोड़ने का कोई इरादा है. हमने न तो ऐसा किया न ही भविष्य में ऐसा करेंगे. उन्होंने कहा, जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं उन्होंने या तो मेरा साक्षात्कार देखा नहीं या जानबूझकर मेरी बातों को तोड़ मरोड़ रहे हैं. भारत मेरा देश है, मैं इसे प्यार करता हूं, मैं यहां जन्म लेकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं और मैं यहीं रह रहा हूं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता ने यह कहकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था कि वर्तमान माहौल में उनकी पत्नी को अपने बच्चे के लिए भय लगता है. उन्होंने कहा था, किरण और मैंने अपनी पूरी जिंदगी भारत में गुजारी है. पहली बार उसने कहा कि क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए. उसे अपने बच्चे के लिए भय है, उसे भय है कि हमारे आसपास माहौल कैसा होगा. कड़ी आलोचनाओं के बीच अपने बयान में आमिर ने कोई पश्चाताप नहीं दिखाया.

उन्होंने कहा, मैंने अपने साक्षात्कार में जो कहा उस पर कायम हूं. जो लोग मुझे देश विरोधी कह रहे हैं उनसे मैं कहना चाहता हूं कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है और इसके लिए मुझे किसी से अनुमति लेने या मंजूरी लेने की जरुरत नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version