पेरिस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद देश लौटे पीएम मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान अहम जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेने और भारत द्वारा पेश किए गये अंतरराष्ट्रीय सौर गठजोड़ की शुरुआत करने के बादसोमवार को नयी दिल्ली लौट आए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ऐतिहासिक सीओपी 21 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौटे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 12:16 PM
feature

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान अहम जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेने और भारत द्वारा पेश किए गये अंतरराष्ट्रीय सौर गठजोड़ की शुरुआत करने के बादसोमवार को नयी दिल्ली लौट आए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ऐतिहासिक सीओपी 21 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौटे. सम्मेलन में भारत ने जलवायु परिवर्तन को कम करने की अपनी मजबूत प्रतिबद्धता साझा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान जलवायु सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के साथ द्विपक्षीय बैठक की. मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने भी जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर ‘‘अनौपचारिक मुलाकात” की. मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और विश्व के कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का शुभारंभ किया और विकसित तथा विकासशील देशों को साथ लाने वाली इस पहल के लिए भारत की ओर से तीन करोड डॉलर की सहायता का भी वादा किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version