नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण आई बाढ से उत्पन्न स्थिति के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ चर्चा की. सरकार ने तमिलनाडु में बाढ की स्थिति को 100 वर्षो में सबसे खराब बताया है. लोकसभा में आज देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ से उत्पन्न स्थिति के मुद्दे पर हुई विशेष चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘मैं सदन को सूचित करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने आज गृह मंत्री, वित्त मंत्री और मेरे साथ तमिलनाडु में बाढ की स्थिति पर चर्चा की। हमने इस बारे में सूचनाएं साझा की.
संबंधित खबर
और खबरें