नयी दिल्ली: लोकसभा में आज विभिन्न दलों के सदस्यों ने कहा कि मंदिरों, वक्फ बोर्ड और न्यासों के पास उपलब्ध अकूत संपदा को समाज कल्याण योजनाओं में निवेश किया जाए और सरकार न्यासों समेत देश में कार्यरत एनजीओ सेक्टर की लगातार निगरानी सुनिश्चित करे. ‘भारतीय न्यास ( संशोधन ) विधेयक 2015′ पर आज सदन में हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए बीजू जनता दल के भृतुहरि मेहताब ने सभी प्रकार के न्यासों, सोसायटी और वक्फ बोर्डो के लिए एक व्यापक विधेयक लाए जाने की मांग की. भाजपा के हुकुम सिंह ने कहा कि देश में न जाने कितने ट्रस्ट हैं जिनके पास आज अरबों रुपये की संपत्ति है. उन्होंने यह विधेयक लाने के लिए सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इससे यह धन सरकारी खजाने में आएगा और निवेश में मदद मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें