श्रीनगर : सेना द्वारा प्रायोजित नेशनल इंटरीगेशन टूर पर गई शहर के विभिन्न स्कूलों की 30 छात्राओं को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पडा रहा है. फेसबुक पर एक व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘ सेना के टूर पर हमारी लडकियों को देखो. उनके माता-पिताओं को सलाम। कश्मीर के लडके खून दे रहे हैं वहीं लडकियां खून बेच रही हैं.” उसने टूर पर गई छात्राओं की तस्वीर के साथ ही लडकों को दफनाने वाली तस्वीर भी पोस्ट की है. एक अन्य उपयोगकर्ता ने कश्मीरी भाषा में टिप्पणी की जिसका मतलब है कि ‘‘जब उनका कोई अपना मरेगा तो उनकी समझ में आएगा.” बहरहाल, कुछ लोग छात्राओं के समर्थन में भी आए और इसे उनके खिलाफ ‘‘लैंगिक लडाई” करार दिया.
संबंधित खबर
और खबरें