कश्मीरी छात्राओं की फेसबुक पर हो रही है आलोचना

श्रीनगर : सेना द्वारा प्रायोजित नेशनल इंटरीगेशन टूर पर गई शहर के विभिन्न स्कूलों की 30 छात्राओं को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पडा रहा है. फेसबुक पर एक व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘ सेना के टूर पर हमारी लडकियों को देखो. उनके माता-पिताओं को सलाम। कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 1:22 PM
feature

श्रीनगर : सेना द्वारा प्रायोजित नेशनल इंटरीगेशन टूर पर गई शहर के विभिन्न स्कूलों की 30 छात्राओं को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पडा रहा है. फेसबुक पर एक व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘ सेना के टूर पर हमारी लडकियों को देखो. उनके माता-पिताओं को सलाम। कश्मीर के लडके खून दे रहे हैं वहीं लडकियां खून बेच रही हैं.” उसने टूर पर गई छात्राओं की तस्वीर के साथ ही लडकों को दफनाने वाली तस्वीर भी पोस्ट की है. एक अन्य उपयोगकर्ता ने कश्मीरी भाषा में टिप्पणी की जिसका मतलब है कि ‘‘जब उनका कोई अपना मरेगा तो उनकी समझ में आएगा.” बहरहाल, कुछ लोग छात्राओं के समर्थन में भी आए और इसे उनके खिलाफ ‘‘लैंगिक लडाई” करार दिया.

फेसबुक की एक महिला उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘अब यह एक लैंगिग लडाई है? अगर यह सच है तो आप खुद से पूछें की यह क्यों हुआ? आप आधी आबादी पर अत्याचार नहीं कर सकते हैं, उनकी व्यक्तिगत आजादी पर नियंत्रण नहीं कर सकते है और फिर आप एक ‘स्वंतत्र’ इस्लामी राज्य बनाने के लिए उनके समर्थन की उम्मीद करते हैं.” जिस व्यक्ति ने पहला पोस्ट डाला था उसने महिला पर पटलवार करते हुए कहा कि वह इसका समर्थन कर सकती है, लेकिन अधिकतर कश्मीरी लोग इसे सहन नहीं कर सकते है.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एसजेएम गिलानी ने कहा कि हमें जब इस बारे में जानकारी नहीं है जब यह हमारे संज्ञान में लाया जाएगा तब कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version