पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने 60 वें जन्म दिन पर आज अपनी पत्नी मेधा को याद किया. पर्रिकर के पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही समय पहले मेधा की बीमारी के चलते 2001 में मृत्यु हो गई थी. रक्षा मंत्री ने हिन्दी गीत ‘जब तुम होगे 60 साल के’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जो आज 55 की होती वह (मेधा) मुझे 40 साल में ही छोड गईं.’ उनके 60 वें जन्मदिन को मनाने के लिए यहां एक समारोह का आयेाजन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें