MP में बड़ा हादसा, बस पुलिया से गिरी, 15 की मौत, 25 घायल

इंदौर : मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले मेंमंगलवारकी सुबह एक बस के पुल से नीचे नदी में गिर जाने से हुए हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी.जबकि 25 लोगों के घायल होनेकी खबर हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय होशंगाबाद भेजा गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 11:36 AM
an image

इंदौर : मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले मेंमंगलवारकी सुबह एक बस के पुल से नीचे नदी में गिर जाने से हुए हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी.जबकि 25 लोगों के घायल होनेकी खबर हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय होशंगाबाद भेजा गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराये जाने की बात कही है.

सोहागपुर पुलिस थाने के निरीक्षक सिद्धार्थ सिंहनेबताया कि सोहागपुर से करीबसात किलोमीटर दूर लोंगाबंजारी गांव के पास आज सुबह बस नदी पर बना पुल पार करते समय उससे नीचे गिर गयी. बस इंदौर से परासिया जा रही थी. उन्होंने कहा कि हादसे में हताहतों की संख्या और बढ़ भी सकती है. घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. अब तक बस सेपंद्रह शवों को बाहर निकाला जा चुका हैं.

उधर, मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नयाथा और रात को नींद पूरी नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ. बस में 50 से ज्यादा बाराती सवार थे. अधिकांश घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य भी जारी है. बड़ी संख्या में आसपास के इलाकों से एम्बुलेंस लाकर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version