कश्मीर में लश्कर का आतंकी ढेर

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बल के साथ मुठभेंड में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी ढेर हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 30 किमी दूर सुमबल में सुरक्षा बल के साथ हुई मुठभेड में ओ. ए. शेख उर्फ हमजा मारा गया. वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 1:25 PM
an image

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बल के साथ मुठभेंड में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी ढेर हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 30 किमी दूर सुमबल में सुरक्षा बल के साथ हुई मुठभेड में ओ. ए. शेख उर्फ हमजा मारा गया. वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का निवासी था. अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर में उग्रवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल ने कल शाम यहां आतंकवादी विरोधी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि शेख का शव कल रात मुठभेड स्थल से बरामद किया गया था जिसे उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है.

इसबीच पुलवामा और आस पास के क्षेत्रों में बंद की स्थिति रही. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को वहां तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलवामा चौक और मुर्रान चौक में युवकों के पुलिस कर्मियों पर पथराव करने की मामूली घटनाएं भी सामने आई. लेकिन अभी तक इसमें किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version