प्रधानमंत्री मोदी ने शरीफ की मां के पैर छुए !

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अल्‍प समय के लिए पाकिस्‍तान दौरा किया. इस दौरान मोदी और पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. नवाज के साथ सुबह फोन पर बातचीत के बाद मोदी का दौरा तय हुआ.... हालांकि मोदी के अचानक पाकिस्‍तान पहुंचने से दोनों मुल्‍क के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 8:56 PM
feature

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अल्‍प समय के लिए पाकिस्‍तान दौरा किया. इस दौरान मोदी और पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. नवाज के साथ सुबह फोन पर बातचीत के बाद मोदी का दौरा तय हुआ.

हालांकि मोदी के अचानक पाकिस्‍तान पहुंचने से दोनों मुल्‍क के लोग काफी अ‍चंभित रहे. एक ओर मोदी के दौरे को उनके समर्थक उनका मास्‍टर स्‍ट्रोक बता रहे हैं वहीं विपक्षी प्रधानमंत्री पर करारा हमला किया है. लाहौर में शरीफ के घर पर शादी का कार्यक्रम था. मोदी पाकिस्‍तान पहुंचकर शरीफ की नातिन को आर्शीवाद दिया और पाक प्रधानमंत्री को जन्‍मदिन की बधाई दी. इस दौरान मोदी शरीफ की मां से मिले. सूत्रों ने बताया कि जिस हाल में दोनों देशों के प्रधानमंत्री की बैठक हो रही थी उसमें शरीफ की मां अन्य परिजनों के साथ पहुंचीं. इस दौरान ‘‘मोदी ने शरीफ की मां के पैर छुए.”

अपने अल्‍प पाकिस्‍तान दौरे में मोदी ने शरीफ के साथ दोपहर का भोजन किया.मोदी को नवाज शरीफ के जट्टी उमरा आवास पर उनका पसंदीदा भोजन ‘‘साग” तथा अन्य शाकाहारी व्यंजन तैयार किये गये थे. इन व्यंजनों को दोपहर सह रात्रि भोज में पेश किया गया. जट्टी उमरा में एक सूत्र ने बताया कि साग, दाल एवं शाकाहारी भोजन सहित सभी व्यंजन देसी घी में पकाये गये थे.

उन्होंने बताया कि मोदी को कश्मीरी चाय पेश की गयी. मोदी के साथ उनके शिष्टमंडल के 11 सदस्य जट्टी उमरा गये जिन्हें 72 घंटे का वीजा जारी किया गया था. बहरहाल, शिष्टमंडल के 100 से अधिक अन्य सदस्य अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रुके रहे. उनके लिए हवाई अड्डे पर जलपान की व्यवस्था की गई थी.

जब मोदी लाहौर के बाहरी क्षेत्र में स्थित जट्टी उमरा रायविंद रेजीडेंस पहुंचे तो शरीफ के पुत्र हसन एवं अन्य परिजनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी आज स्वदेश लौटते समय अचानक लाहौर पहुंचे. दस साल से अधिक समय में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version