नयी दिल्ली,: देशभर में पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके से आज क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया. जश्न की शुरुआत ‘मिडनाइट मास’ से हुई और फिर कैरोल की धूम रही. ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने के लिए लोग भारी संख्या में चर्चों में एकत्र हुए. रात को घंटियों की आवाज के साथ ही श्रद्धालु गिरजाघरों और कैथेड्रलों में पहुंचे जो ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने की खातिर मिडनाइट मास के लिए पूरी तरह सजे हुए थे. रोशनी, खूबसूरत क्रिसमस टरी और उपहारों से भरे पडे बाजारों में भीड नजर आयी. सामुदायिक भोजों का आयोजन हुआ, लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दीं और जुलूस निकाले.
संबंधित खबर
और खबरें