पुलवामा में एक पाकिस्‍तानी समेत दो आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रात भर के इंतजार के बाद गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. बुधवार की शाम को ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी थी. मारे गये आतंकियों में एक पाकिस्‍तान का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 8:24 AM
an image

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रात भर के इंतजार के बाद गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. बुधवार की शाम को ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी थी. मारे गये आतंकियों में एक पाकिस्‍तान का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा स्‍वदेशी ही है. आतंकियों के छुपे होने की जानकारी के बाद बुधवार को ही सुरक्षा बलों ने पुलवामा के गुसू गांव की घेराबंदी कर दी थी. घेराबंदी के बाद सुरक्षा बलों ने वहां आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी.

सुरक्षा बल के जवान बुधवार की शाम जब उन आतंकवादियों की खोज में गांव के करीब पहुंचे तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद इलाके में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. बचकर निकलने वाले सभी रास्तों को अतिरिक्त जवानों की मदद से बंद कर दिया गया है ताकि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सकें. खबरे आ रही हैं कि आंतकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर बुरहान भी सुरक्षा बलों द्वारा घेरे गये इलाके में छिपा हुआ है.

बुधवार को ही खबरे आयी थीं कि भारत में करीब 20 पाकिस्‍तानी आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब हो गये हैं और उनके निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित संसद भवन और सेना का हेडक्‍वार्टर है. हालांकि ऐसी किसी स्थिति से निपटने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने मंगलवार रात दिल्‍ली के कई इलाकों में मॉक ड्रील किया. नये साल में आतंकी खतरे के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version