दिल्‍ली : 10 मिनट में ही खत्‍म हुआ 2 घंटे चलने वाला ऑड-इवेन फार्मूले का पूर्वाभ्‍यास

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार शुक्रवार से शुरू होने वाली सम-विषम योजना की तैयारियों की जांच करने के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो घंटे के लिए सुबह नौ बजे से ग्‍यारह बजे तक 200 बिंदुओं पर विभिन्न एजेंसियों के बीच एक समन्वित पूर्वाभ्यास करने वाली थी. लेकिन परिवहन मंत्री गोपाल राय के देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:42 AM
feature

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार शुक्रवार से शुरू होने वाली सम-विषम योजना की तैयारियों की जांच करने के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो घंटे के लिए सुबह नौ बजे से ग्‍यारह बजे तक 200 बिंदुओं पर विभिन्न एजेंसियों के बीच एक समन्वित पूर्वाभ्यास करने वाली थी. लेकिन परिवहन मंत्री गोपाल राय के देर से आने के कारण यह पूर्वाभ्‍यास 10 मिनट में ही समाप्‍त हो गया. मीडिया में खबरे आ रही हैं कि अगर पूर्वाभ्‍यास में ही इस फार्मूले का यह हाल है तो जब एक जनवरी से यह लागू होगा को कितना सफल होगा. इस मिनट में समाप्‍त हुए पूर्वाभ्‍यास के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यहां के लोग जागरुक हैं. उन्‍हें विभिन्‍न माध्‍यमों से पहले ही बता दिया गया है कि सम-विषम फार्मूले में किन बातों का ध्‍यान रखना है.

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि विभिन्न एजेंसियों का समन्वित पूर्वाभ्यास सुबह नौ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक 200 बिंदुओं पर किया जाएगा ताकि सम-विषम योजना की तैयारियों की जांच की जा सके. परिवहन विभाग की 66 प्रवर्तन टीमें और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की 27 टीमें तैनात की जाएंगी.’ उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही नागरिक सुरक्षा के 5700 कर्मी, एनसीसी के एक हजार कैडेट और राष्ट्रीय सेवा योजना के एक हजार स्वयंसेवक भी लगाये जाएंगे.’

उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय सडक राशनिंग योजना के दौरान परिवहन विभाग की करीब 125 टीमों को तैनात किया जाएगा, ताकि योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके. सम-विषम योजना के उल्लंघन पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाने का अधिकार दिया गया है. इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को प्रदूषण निरोधक शपथ दिलायी और छत्रसाल स्टेडियम में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को संबोधित किया, जिन्हें विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों की मदद के लिए तैनात किया जाएगा.

दिल्ली सरकार ने एजेंसियों से तिथिवार पार्किंग के लिए कहा

सम-विषम योजना का सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी और नगर निगमों सहित कई एजेंसियों से आज कहा कि वे सम-विषम संख्या वाली तिथियों के अनुसार वाहनों की पार्किंग की इजाजत दें. सरकार ने इन एजेंसियों को इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अगर एजेंसियां सरकार के निर्देश का उल्लंघन करती हुई पायी गयी तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. परिवहन मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया.

अधिकारी ने कहा, ‘15 दिनों के परीक्षण के दौरान विषम संख्या वाली कारों को विषम संख्या वाली तिथियों को पार्क करने की इजाजत दी जाएगी. इसी तरह से सम संख्या वाले वाहनों को सम संख्या वाली तिथियों को ही पार्किंग की इजाजत होगी.’ मौजूदा समय में तीनों नगर निगमों के तहत करीब 250 अधिकृत पार्किंग स्थल हैं. इस अधिकारी ने कहा, ‘डीएमआरसी से भी कहा गया है कि वह अपनी पार्किंग एजेंसियों को सरकार के निर्देश के बारे में सूचित करे. परिवहन विभाग के कई दल पार्किंग स्थलों का दौरा करेंगे और सम-विषम नियमों की जांच करेंगे.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version