असदुद्दीन ओवैसी को ISIS से मिली धमकी

हैदराबाद : इस्लामिक स्टेट के खिलाफ बोलने को लेकर एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को कथित तौर पर एक सोशल नेटवर्किग साइट पर इस आतंकवादी संगठन से धमकी मिली है लेकिन हैदराबाद से सांसद ने कहा है कि वह इससे डरने वाले नहीं हैं. ओवैसी के ट्विटर वाल पर कथित तौर पर लिखा गया, यदि आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 4:41 PM
feature

हैदराबाद : इस्लामिक स्टेट के खिलाफ बोलने को लेकर एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को कथित तौर पर एक सोशल नेटवर्किग साइट पर इस आतंकवादी संगठन से धमकी मिली है लेकिन हैदराबाद से सांसद ने कहा है कि वह इससे डरने वाले नहीं हैं. ओवैसी के ट्विटर वाल पर कथित तौर पर लिखा गया, यदि आप सच्चाई नहीं जानते हैं तो आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप इस्लामिक स्टेट पर अपना मुंह बंद ही रखें, इस्लामिक स्टेट जल्द ही भारत पर आक्रमण करेगा.

हालांकि, ट्वीट को मिटा दिया गया है. ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा, यदि कोई हमें ट्विटर पर कहता है कि हम भारत पर आक्रमण करेंगे, तो हम इसका जवाब देंगे. भारत हमारी मातृभूमि है और ऐसे बेहूदे को जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि आईएस का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि यह मुसलमानों सहित अन्य के खिलाफ हिंसा में शामिल है. आईएसआईएस की सोच अपने आप में एक बुरी मानसिकता है और इसका इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है.

कथित धमकियों को हास्यास्पद करार देते हुए उन्होंने कहा, हम नहीं जानते कि यह व्यक्ति दुनिया के किस कोने में चूहे की तरह बैठा हुआ है और वहां से बोल रहा है. उन्होंने कहा कि एमआईएम उनके खिलाफ है जो भारत के खिलाफ हैं. उनकी पार्टी पिछले तीन साल से आईएस के खिलाफ बोल रही है. ओवैसी ने कहा कि देश में कई विद्वानों ने आतंकी संगठन के खिलाफ बोला है और इसके कार्यों की निंदा की है.

आेवैसी ने कहा कि वह ऐसी धमकियों से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी विचारधारा है जिसे खत्म करने की जरूरत है. यह विचारधारा शत्रुता पर आधारित है. दुनिया भर के मुसलमान उसके खिलाफ हैं. बड़े विद्वानों ने उसके खिलाफ फतवा जारी किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version